रामपुर, फरवरी 23 -- स्काउट गाइड के जन्मदाता राबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्मदिन भारत स्काउट और गाइड के जिला कार्यालय पर मनाया गया और बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि बेडेन पावेल स्काउटिंग के जन्मदाता थे। जिन्हें वीपी कहते हैं। वेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को हुआ था। उनके जन्मदिन को हम चिंतन दिवस के रुप में मनाते हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर स्काउटिंग गाइडिंग को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने एवं समाज सेवा के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी, यूथ अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला संगठन आयुक्त जीतू कुमार एवं नरवन्तकौर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रेमपाल सिंह और स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...