सोनभद्र, अक्टूबर 12 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोना ओईनी मिश्र गांव में शनिवार की रात चोरों ने सौर ऊर्जा संयंत्र का 22 प्लेट चोरी कर किया। पीड़ित ने घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से पुलिस को दी। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोना ओईनी मिश्र गांव निवासी राजेश पांडेय पुत्र गोपाल पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने खेत की सिंचाई के लिए साढ़े सात किलोवाट सोलर पैनल नेडा विभाग से लगवाया था, जिसमें कुल 32 प्लेट लगी थी। वह उससे सबमर्सिबल पंप चलाकर अपने खेत की सिंचाई करते थे। शनिवार की रात चोरों ने 22 प्लेट चोरी कर लिया। इसकी जानकारी सुबह हुई। उन्होंने ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...