पटना, दिसम्बर 2 -- बिहार के इकलौते पूर्व मुख्यमंत्री कपल लालू यादव और राबड़ी देवी को नीतीश कुमार सरकार ने 10, सर्कुलर रोड का बंगला खाली करके 39, हार्डिंग रोड के नए सरकारी आवास में जाने कहा है। राबड़ी देवी को विधान परिषद में विपक्ष की नेता की हैसियत से यह बंगला आवंटित किया गया है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं के बयान से यह स्पष्ट है कि लालू का परिवार 10, सर्कुलर रोड वाला घर खाली नहीं करना चाहता है। लगभग 19 साल से लालू और राबड़ी परिवार के साथ इसी बंगले में रह रहे हैं। भवन निर्माण विभाग ने चुनाव हार चुके बेटे तेज प्रताप यादव को भी घर खाली करने कहा है। कब तक बंगला बदलना या खाली करना है, यह साफ नहीं है। विपक्षी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट बनकर लगातार दो विधानसभा चुनाव हार चुके लालू के बेटे तेजस्वी यादव के राजनीति में आने के बाद रा...