पटना, जुलाई 6 -- रविवार को मोहर्रम का पर्व मनाया गया। इस मौके पर मुसलमान भाइयों ने राज्य भर में ताजिया जुलूस निकाला। पटना में लालू-राबड़ी आवास पर इस मौके पर खास नजारा देखा गया। कुछ मुस्लिम युवक ताजिया जुलूस लेकर राबड़ी आवास पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर लालू यादव ने उन्हें अंदर बुलाया। राबड़ी देवी ने ताजिया का स्वागत किया तो लालू के सामने युवाओं ने लाठी डंडे के साथ अखाड़े का करतब दिखाया। राबड़ी आवास पर जुलूस लेकर पहुंचे युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था। ढोल तासे की थाप साथ एक के बाद एक युवक पारंपरिक हथियारों को भांजते हुए करतब दिखाते रहे। इस दौरान लालू प्रसाद अपने अंदाज में कुर्सी पर बैठे दिखे। इससे पहले राबड़ी देवी ने विधि विधान के साथ ताजिया की इबादत की। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी ताजिया को नमन किया। यह भी पढ़ें- दिलीप जायसवाल ने लालू स...