पटना, जुलाई 1 -- लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित चल रहे हैंं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद के बाद से तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी वो अपने माता-पिता के लिए एक्स पर भावुक संदेश लिखते हैं तो कभी अपने आवास पर जनता दरबार की तस्वीरें शेयर करते हैं। कई लोगों की इसमें दिलचस्पी है कि पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव का आखिर अपने परिवार से संबंध कैसा है। ABP न्यूज से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने संबंध को लेकर खुलकर बातचीत की है। तेज प्रताप यादव ने बताया है कि उनकी मां राबड़ी देवी उन्हें आम भेजती हैं। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि अब लालू प्रसाद यादव से उनकी बातचीत नहीं होती...