रिषिकेष, नवम्बर 16 -- साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए मुनिकीरेती और तपोवन में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी। उन्होंने शिवपुरी से लेकर खारास्रोत तक राफ्टिंग की, जिससे दिनभर गंगा रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी दिखी। खतरनाक रैपिडों पर पर्यटकों के लिए राफ्टिंग का रोमांच दोगुना होता भी दिखा। शांत पहाड़ी घाटियों में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों का शोरगुल भी गूंजता रहा। रविवार को सुबह से ही दिल्ली, एनसीआर, यूपी और हरियाणा से राफ्टिंग के लिए पर्यटकों का तांता मुनिकीरेती में लगना शुरू हुआ। राफ्टिंग कंपनियों के कार्यालयों में बुकिंग के लिए सुबह से दोपहर तक पर्यटक जुटे दिखे। तपोवन में भी राफ्टिंग कंपनियों के दफ्तरों में यही स्थिति दिखी। सर्द मौसम होने के बावजूद पर्यटकों का साहसिक पर्यटन के प्रति खींचाव बना रहा। गंगा के ठंडे पानी में पर्यटकों ने ...