नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तल्खी आई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी तनाव है। इस बीच, दूसरे पड़ोसी देश चीन ने पाकिस्तान की वायु स्ना को अत्याधुनिक PL-15 मिसाइल की खेप सप्लाई की है। ये मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली लंबी रेंज की मिसाइल हैं। चीन ने अपने पुराने सहयोगी को मिसाइलों के ये खेप ऐसे वक्त में भेजी है, जब भारत और फ्रांस के बीच 63000 करोड़ का 26 राफेल मरीन कॉम्बैट विमानों की खरीद का सौदा हुआ है। आज यानी सोमवार को ही फ्रांस के राजदूत और भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार इस खरीद डील पर दस्तखत किए हैं। माना जा रहा है कि इस खरीद से समंदर में चीन और पाकिस्तान के बढ़ते मंसूबों पर भारत पानी फेर सकता है।चीनी वायु सेना ने भेजी है डायरेक्ट खेप मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी व...