नई दिल्ली, जुलाई 7 -- पिछले एक महीने में 3% गिरावट झेलने के बाद, सोमवार को राफेल जेट निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में करीब 1% की बढ़त दर्ज हुई। शेयर की कीमत 298.40 यूरो पर पहुंच गई। यह उछाल भारत के रक्षा सचिव आरके सिंह के उस बयान के बाद आया, जहां उन्होंने पाकिस्तान द्वारा "भारतीय राफेल जेट गिराने" के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। विवाद क्या था? हाल ही में इंडोनेशिया में तैनात एक भारतीय रक्षा अताशे ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर (7 मई 2025) के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को कुछ लड़ाकू विमान गंवाने पड़े। उनके मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला करने की मनाही कर दी थी, जिससे भारतीय विमानों को सिर्फ आतंकी ठिकानों पर ही प्रहार करने की छूट थी। सरकार का स्पष्टीकरण रक्षा सचिव आरके...