नई दिल्ली, फरवरी 4 -- समुद्र की लहरों पर गरजते राफेल-एम लड़ाकू विमान और गहराइयों में दुश्मनों की हलचल पर पैनी नजर रखती स्कॉर्पीन पनडुब्बियां भारतीय नौसेना को अजेय बना रही हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा इन दो घातक युद्धक क्षमताओं को और मजबूती देने वाला है। 26 राफेल-एम और तीन स्कॉर्पीन-श्रेणी की पनडुब्बियों की खरीद को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। यह रक्षा सौदे भारतीय नौसेना और वायुसेना की ताकत में बड़ा इजाफा करेंगे।समुद्र से आसमान तक भारत की ताकत में इजाफा इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच रक्षा सहयोग से जुड़े कई अहम समझौतों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इन सौदों को 31 मार्च से पहले अंतिम रूप देने की योजना बनाई गई है। आने वाले हफ्तों में ...