कोटद्वार, दिसम्बर 4 -- कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जयहरीखाल ब्लाक के संकुल केंद्र मठाली में बुधवार को सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संकुल मठाली क़े अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राप्रावि मेरूड़ा को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन समिति का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि जयश्री कंडवाल व विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व ग्राम प्रधान मेरूड़ा दीनदयाल जदली व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जूनियर वर्ग क़े नुक्कड़ नाटक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुबानी ने प्रथम तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैनलगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक गायन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ...