चमोली, अप्रैल 7 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में सोमवार को वार्षिकोत्सव और प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विद्यालय में नये शिक्षा सत्र में प्रवेश लिए नौनिहालों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल के प्रतिनिधि सभासद गैरसैंण मंगल नारायण ने विद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंभा शाह और विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले नौनिहालों के प्रति सदैव सजग रहती हैं। इस कारण उन्हें शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। उन्होंने विधायक निधि में विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने शैलेश मटियानी पुरस्कार नामित होने पर वि...