देहरादून, सितम्बर 24 -- शिक्षा विभाग की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में शुरू हो गई। पहले दिन हुई कबड्डी चैंपियनशिप राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेहरूग्राम ने जीती। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रायपुर सरोजनी जवाड़ी, बीईओ रायपुर हेमलता गौड़, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, संरक्षक शशि दिवाकर, एनएमओपीएस अध्यक्ष अनुराग चौहान, रायपुर प्राइमरी संघ के अध्यक्ष अरविन्द सोलंकी, जूनियर संघ के अध्यक्ष हुकुम सिंह तोमर, ब्लॉक खेल समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी, सह खेल समन्वयक मंजीत सोलंकी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खेलों में धन की कमी दूर करने के लिए रायपुर ब्लॉक के प्राथमिक संघ के अध्यक्ष अरविंद सोलंकी नेRs.5001 सहयोग राशि की घोषणा की। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान होशिया...