बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती। डुमरियागंज में स्थित राप्ती सेतु के बीम में आई दरार के कारण यातायात को तात्कालिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि डुमरियागंज-ढेबरूआ मार्ग (राज्य मार्ग-15) के किमी 10 में राप्ती नदी पर बने पुल में दरार आने से बस्ती से डुमरियागंज होते हुए इटवा बढ़नी और नेपाल जाने वाले भारी वाहन को जनपद बस्ती स्थित मनौरी से ककरहवा मार्ग एनएच-28 पर रानीगंज (बांसी) से इटवा होते हुए सहियापुर मण्डी, बढ़नी नेपाल जाएंगे। जारी पत्र में बस्ती से इटवा की तरफ आने वाले भारी वाहन जो डुमरियागंज से बैदोला चौराहे से होकर पथरा बाजार, बांसी, रानीगंज होते हुए इटवा जाएंगे। बताया डुमरियागंज स्थित सहियापुर मंडी से जाने वाले वाहन धोबहा-खुनियांव-बांसी की तरफ से जाएंगे। ढेबरूआ स...