संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पूर्वोंत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्य कराए जाने को लेकर बीते 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लाक चल रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। रविवार को राप्ती सागर व इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना पर यात्री स्टेशन पर परेशान दिखे। अब लोग सरकारी बस से यात्रा करने के लिए मेंहदावल बाईपास पर भटक रहे हैं। वहां भी बसों की दिक्कत हो रही है। जिले से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों से अधिक को निरस्त किया गया है। जिन यात्रियों को इन ट्र्रेनों से अपने गंतव्य तक जाना रहा वे तो आश्वस्त रहे। लेकिन मेगा ब्लाक होने से यात्रियों की दुर्गति हो रही है। रविवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री काफी परेशान ...