गोरखपुर, सितम्बर 16 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू और राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से बड़हलगंज के कछारांचल व दियारा क्षेत्र में बाढ़ की सम्भावना फिर बनने लगी है। यदि इसी रफ्तार से नदियों का जलस्तर बढ़ा तो अगले दो से तीन दिन में दर्जनों गांव एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से रामजानकी मार्ग डेरवा से खोहिया पट्टी-बैरियाखास को जोड़ने वाली सड़क चौथी बार जलमग्न हो गई है। इसके कारण लोगों का आवागमन पानी करना पड़ रहा है। वहीं सरयू नदी ज्ञानकोल पर भीषण कटान कर रही है। नदी की तेज कटान के चलते 15 घर चपेट में आ गए है, जो कभी भी धारा में विलीन हो सकते हैं। उधर, बगहा प्राथमिक विद्यालय पर सरयू नदी अंदर ही अंदर कटान कर रही है। जिससे विद्यालय कभी भी कटान की धारा में समा सकता है। पटना के संजय गुप्ता, नेतवार के केके तिवारी, कमल...