सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज राप्ती नदी पर बने पुल पर बुधवार की देर शाम एक भूसा लदा ओवरलोड ट्रक फंस गया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस समस्या से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर आए दिन ओवरलोड वाहनों का संचलन होता है, बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं और इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। नगर के नियामतुल्लाह खान, गौरव सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर पाण्डेय आदि का कहना है कि कस्बा सहित अन्य स्थानों पर ओवरलोड ट्रैकों के आवागमन से राहगीर दहशत में रहते हैं। बुधवार की देर शाम डुमरियागंज मंदिर चौराहे से भूसा लदा एक ओवरलोड ट्रक इटवा की ओर जा रहा था। राप्ती पुल पर इटवा से डुमरियागंज आ रहे वाहनों के दरमियान तमाम वाहन फंस गए। जिससे काफी देर जाम की स्थिति बनी...