बलरामपुर, मार्च 9 -- लापरवाही बढ़ता ही जा रहा पानी का प्रसार, फसलें जलमग्न होने से किसानों की बढ़ती जा रही चिंता कंदैला व बदलपुर में लगभग 150 बीघा फसल जलमग्न, गेहूं, सरसा व मसूर फसल पानी में हुई दफ्न बलरामपुर, संवाददाता। बदलपुर व हिसामपुर में राप्ती नहर माइनर कटने से 300 बीघा गेहूं, मसूर व सरसो फसल जलमग्न हुई है। पिछले 24 घंटे से खेतों में पानी भरा है, जिससे फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई हैं। माइनर में कटान शनिवार शाम करीब चार बजे हुई है। पानी का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। फसलें जलमग्न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। पूंजी डूबने के साथ-साथ उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। शनिवार को राप्ती मुख्य नहर में दोपहर बाद पानी छोड़ा गया। पानी का फोर्स बढ़ते ही बदलपुर व हिसामपुर का माइनर लगभग दस-दस मीटर कट गया। तीब्र प्रवाह से पानी क्षेत्र म...