गोरखपुर, जून 8 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के एकौना गांव के पास राप्ती नदी में छलांग लगाने वाली युवती का तीसरे दिन रविवार की सुबह शव बरामद कर लिया गया। युवती का शव मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एकौना थाना के एकौना गांव निवासी शिव प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री प्रियांशु यादव शुक्रवार की दोपहर राप्ती नदी के रकहट पुल से छलांग लगा दी थी, तभी से उसकी तलाश की जा रही थी, सुबह नदी में उसका शव दिखा। लोगों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों की चीत्कार को देख अन्य लोगों की भी आँखें भर आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...