देवरिया, जून 28 -- मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक गांव स्थित राप्ती नदी में दाह-संस्कार के बाद स्नान कर रहे लोगों के पैर से नदी में एक बाइक टकराई, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाने लाई। पानी के अंदर मिली बाइक को लेकर लोग बदमाशों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के बाद नदी में बाइक को ठिकाने लगाने का कयास लगा रहे हैं। हालांकि बाइक चोरी होना बताई जा रही है। शुक्रवार को मोहरा नदी तट पर कुछ लोग दाह-संस्कार में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोग नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति के पैर से बाइक टकराई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक बाहर निकलवाकर थाने लाई। पुलिस के अनुसार नदी में मिली बाइक गौरीबाजा...