गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राप्ती नदी में रविवार की शाम नहाने के दौरान डूबे दोनों दोस्तों का शव सोमवार की दोपहर में आधे घंटे के अंतराल में एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। शव मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को उन्हें सौंप दिया। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग के रहने वाले परवेज का बेटा अरसलान (17) और जुबेर अंसारी का बेटा उमर उर्फ सैफ (18) दोनों दोस्त हैं। दोनों रविवार की छुट्टी का दिन होने की वजह से घूमते हुए अपने दो अन्य साथियों के साथ डोमिनगढ़ स्थित राप्ती नदी के किनारे चले गए। वहां कुछ लोगों को नदी में नहाता देख वे भी नहाने के लिए पानी में उतर गए। गहरे पानी में जाने के बाद वे डूबने लगे। दोनों को तैरना नहीं आता था...