बलरामपुर, मई 20 -- बलरामपुर। छह दिन पूर्व गुमशुदा हुई मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव मंगलवार को राप्ती नदी में उतराता मिला है। थाना हर्रैया क्षेत्र के बरदौलिया निवासिनी 27 वर्षीय संगीता पत्नी राम सूरत पिछले छह दिनों से घर से गायब थी। मंगलवार को उसका शव बेलहा रामनगर गांव निकट राप्ती नदी में उतराता मिला है। प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...