श्रावस्ती, नवम्बर 9 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पैदल ही नदी पार कर रहे एक बुजुर्ग राप्ती में डूब गए। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राप्ती में तलाश शुरू की। इस दौरान बुजुर्ग का शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के बेड़सरा गांव निवासी राम धीरज वर्मा (60) पुत्र छेदी राम का खेत राप्ती नदी के दूसरी तरफ स्थित है। वह रविवार को करीब 11 बजे पैदल ही राप्ती नदी पार कर खेत जा रहे थे। नदी पार करते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूबकर लापता हो गए। इस दौरान इसी गांव निवासी प्रभु दयाल घटनास्थल से कुछ दूरी पर भैंस चरा रहे थे। घटना देख प्रभु दयाल ने परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते हुए ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन व ग्रामीण ...