सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। डुमरियागंज-ढेबरुआ मार्ग के किमी 10 में राप्ती नदी पर निर्मित पुल में कुछ समस्या आने की वजह से जन सामान्य की सुरक्षा को देखते हुए डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने रविवार से ही भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाते हुए रूट डायवर्ट कर दिया है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने का निर्देश दिया है। अब इस पुल से ट्रक, बस, डीसीएम आदि वाहन नहीं जाएंगे। अब बस्ती से डुमरियागंज होते हुए इटवा बढ़नी और नेपाल जाने वाले भारी वाहन को जनपद बस्ती स्थित मनौरी से ककरहवा मार्ग एनएच-28 पर रानीगंज (बांसी) से इटवा होकर सहियापुर मंडी, बढ़नी नेपाल जाएंगे। बस्ती से इटवा की तरफ आने वाले भारी वाहन जो डुमरियागंज तक पहुंच गए हैं वे बैदौला चौराहे से होकर पथरा बाजार, बांसी, रानीगंज होते हुए इटवा जाएंगे। डुमरियागंज स्थित सह...