सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा क्षेत्र से सटे राप्ती नदी पर पुल का निर्माण के लिए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आमजन की परेशानियों की जानकारी देते हुए नदी पर नया पुल बनाने की मांग की है। दरअसल, इन दिनों पुल जर्जर होने की वजह से बड़े वाहनों के आवागमन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा रखा है। इसके चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में बताया है कि सिद्धार्थनगर में बस्ती- बढ़नी मार्ग पर डुमरियागंज में राप्ती नदी पर लगभग 60 वर्ष पुराना बना पुल काफी जर्जर हो गया है। इससे बड़े वाहनों का अवागमन प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है। जिस कारण बस्ती की तरफ से शाहपुर, इटवा, बढ़नी व नेपाल जाने वाले बड़े वाहनों को लगभग 100 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे आम जनमान...