गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- डोमिनगढ़, हिन्दुस्तान संवाद डोमिनगढ़ और जंगल कौड़िया क्षेत्र के गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए सिंचाई विभाग राप्ती नदी की तलहटी से पिचिंग और ठोकर बनाकर कटान रोकने की तैयारी में है। राप्ती नदी पर 50 मीटर लंबाई में प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा। पूरे निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। जिससे छठ पर्व या स्नान आदि के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। पिछले दिनों सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मानसून से पूर्व होने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की थी। सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों के मुताबिक, गाहासाड़-उत्तरी कोलिया तटबंध को राप्ती नदी से सुरक्षित करने के लिए उतरासोत गांव में राप्ती नदी की तलहटी से बोल्डर पिचिंग और नए ठोकरों का निर्माण कराया जाएगा। पूर्व में जो ठोकर बनाया गया है उनके बीच में 50...