गोरखपुर, जुलाई 11 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। पाली क्षेत्र में गुरुवार को राप्ती नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से डुमरीया बाबू बंधे के किनार बसे मटियारी गांव के पास कटान शुरू हो गया है। इसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है। प्रधान ने तत्काल सिंचाई विभाग और तहसील प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने कटान का जायजा लिया है। डुमरीया बाबू बंधे पर नदी की तरफ मटियारी गांव है। दोपहर में कुछ पशुपालक पशुओं को लेकर नदी की तरफ गए थे। उन्होंने देखा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है और नदी गांव की तरफ कटान भी शुरू कर दी है। प्रधान रमेन्द्र नाथ मिश्र ने इसकी जानकारी विभाग को दी। वहीं, दूसरी तरफ कटान की सूचना पर बंधे के अंदर नदी के किनारे बसे भक्सा, रिठिना, कुस्महाकला, मटियारी गांव के ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीण शिवम मिश्र, केशरी नन्द, सुरेश...