बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। छोटे-छोटे ब्लॉक के चलते गुरुवार को पूर्व दिशा से आने वाली ट्रेनें कई कई घंटे को प्रभावित हुईं। 12-12 घंटे तक ट्रेनें टाइमिंग बोर्ड़ पर लेट बताई गईं। जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में परेशान होना पड़ा। बाघ, अमृतसर स्पेशल, राप्ती गंगा, कुंभ, जनसेवा आनंद विहार स्पेशल, पूर्णिया कोर्ट स्पेशल, अवध आसाम आदि ट्रेनें एक से 12-12 घंटे तक लेट चल रही हैं। 05005 अमृतसर स्पेशल 12.30 घन्टा लेट है, 05580 पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 11.50 घण्टा, 13019 काठगोगाम बाघ स्पेशल 6.50 घन्टा देरी से 11.50 बजे बरेली पहुंचेगी। 14673 शहीद एक्सप्रेस 7.45 घण्टा विलंब से बरेली आएगी। 15005 राप्ती गंगा 5.00 घण्टा लेट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...