गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। राप्ती नदी के किनारे स्थित राजघाट पर बना श्री गोरक्ष घाट पर बाढ़ के पानी में डूब गया है। इसके अलावा सहारा का मुक्तिधाम भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। ऐसे में साल 2023 में 12 करोड़ रुपये की लागत से बना नगर निगम का मुक्तिधाम ही अब अंतिम विकल्प बचा है, लेकिन यहां बदइंतजामी से अंतिम संस्कार करने वालों को भारी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा से निर्मित इस मुक्तिधाम में एक बार में 10 पार्थिवों का लकड़ी से, 2 का गैसीफायर और 1 का गैस आधारित अंतिम संस्कार संभव है। मुख्य मार्ग रुस्तमपुर-नौसढ़ से ही यहां पहुंचा जा सकता है क्योंकि अन्य रास्ते बाढ़ में डूबे हैं। 10 प्लेटफार्मों वाले इस मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार का कार्य जारी है, लेकिन अधिकांश लोग अभी भी पारंपरिक तरीके से राप्ती क...