श्रावस्ती, अगस्त 10 -- कटान -लैबुड़वा गांव के पास तेजी से कटान कर रही राप्ती -ईंट से भरी बोरियां डालकर कटान रोकने का प्रयास जारी इकौना, संवाददाता। बाढ़ समाप्त होने के बाद अब राप्ती नदी में कटान तेज हो गई है। राप्ती की कटान से लैबुड़वा गांव के अस्तित्व पर खतरा बन गया है। ईंट के रोड़े से भरी बोरियां डालकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है। तहसील इकौना क्षेत्र के ग्राम लैबुड़वा गांव के पास राप्ती नदी तेजी से कटान कर रही है। पूरा गांव राप्ती की कटान की जद में है। तेजी से हो रही कटान को देखते हुए लोग खुद ही अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से कटान को नियंत्रित करने के लिए ईंट के रोड़े से भरी बोरियां डाली जा रही है। इसके बाद भी राप्ती की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीण राघवराम ने बताया कि पिछले वर्ष उनके एक बेटे का घर न...