बस्ती, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ भनवापुर ब्लॉक के गागापुर गांव में कटान तेज हो गई है। गांव के दक्षिणी भाग में सड़क से महज 100 मीटर की दूरी पर नदी लगातार किनारा तोड़ रही है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव के सुहेल खान, कृष्ण कुमार पाण्डेय समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि हर साल नदी 10 से 20 बीघा उपजाऊ जमीन निगल जाती है। बावजूद इसके अब तक स्थाई समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल झाड़-झंखाड़ और मिट्टी से भरी बोरियां डालकर नदी की धारा को रोकने की कोशिश की जा रही है लेकिन ये उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। सुभाष मिश्र, अजय यादव और डब्लू पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से कटान रोकने के ठोस इंतजाम की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क और आब...