गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना आवंटी संघर्ष समिति की रविवार को आपात बैठक हुई। बैठक में कॉलोनी के आवंटियों ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। बैठक में आवंटियों ने कहा कि भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बगल की प्रधानमंत्री आवास योजना और पत्रकारपुरम कॉलोनी में नियमित बिजली आपूर्ति हो रही है, लेकिन राप्तीनगर विस्तार योजना के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी में बिजली कटौती ने दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दी है। आरोप लगाया कि अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नही...