गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना में लगातार बिजली कटौती और फाल्ट की समस्या से नाराज कॉलोनीवासियों ने रविवार को आवंटी संघर्ष समिति की आपात बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता नवागत अध्यक्ष डॉ आर के पांडेय ने की। बैठक में मौजूद दर्जनों आवंटियों ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) और बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। कॉलोनीवासियों ने कहा कि राप्तीनगर विस्तार योजना में भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि बगल की ही कॉलोनियों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और पत्रकारपुरम में बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति हो रही है, जबकि राप्तीनगर विस्तार योजना के निवासी घंटों बिजली न होने की मार झेल र...