गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण सभागार में बुधवार को राप्तीनगर टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में ई-लाटरी के जरिए विभिन्न श्रेणी के 649 भूखण्ड का आवंटन किया गया। आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राधिकरण को 01 अरब, 53 करोड़ 41 लाख 359 रुपये मिलने का अनुमान है। हालांकि एचआईजी, सुपर एचआईजी, व्यवसायिक, स्कूल, हास्पिटल, बाजार स्ट्रीट, होटल, मल्टीप्लेक्स और ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड की ई-नीलामी की प्रक्रिया खबर लिखे जाने तक जारी थी। बुधवार की सुबह प्राधिकरण सभागार में आवंटियों की मौजूदगी में ई-लाटरी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। ऑनलाइन लाटरी सम्पन्न होने के साथ मोबाइल नम्बर पर सभी के एसएमएस चले गए। राप्तीनगर में 207 एकड़ में आवासीय टॉउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना विकसित की जा रही है। इसमें करीब 177 एकड़ में...