बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता बरेली जंक्शन पर मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे एक यात्री को प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी के सुरक्षाकर्मियों ने मौत के मुंह से खींच लिया। यात्री राप्ती गंगा से उतर रहा था,तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बचा। जैसे ही वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आया दौड़कर सुरक्षा कर्मियों ने उसे ऊपर खींच लिया। यदि एक सेकंड भी देर होती तो यात्री के शरीर से ट्रेन का पहिया उतर जाता। जीआरपी ने बताया, (15001) राप्ती गंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आई। कोच संख्या बी-1 से यात्री 59 वर्षीय बच्चा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी ग्राम भरू थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती चलती ट्रेन से उतरने लगे। हाथ में बैग आदि सामान था। उतरते समय शरीर का बैलेंस अनियंत्रित...