सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में राप्ती, बूढ़ी राप्ती व बानगंगा उफान पर आ गई हैं। इन नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर तटवर्ती गांवों के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। बाकी नदियों का जलस्तर या तो कम हो रहा है या फिर स्थिर है। राप्ती, बूढ़ी राप्ती, बानगंगा के जलस्तर में बढ़त जारी है हालांकि शुक्रवार को राप्ती व बानगंगा का जलस्तर कम होने लगा था लेकिन शनिवार से एक बार फिर से बढ़त दर्ज की जा रही है। जिले में इस बीच तीन दिन से बारिश नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश होने की वजह से नदियों में उफान आया है। जिले में बहने वाली सभी नदियों का उदगम स्थल नेपाल होने की वजह से वहां की पहाड़ियों पर बारिश होने से जिले में बाढ़ के हालात बन जाते हैं। कई नदियां तो क...