बरेली, जनवरी 28 -- बरेली। ट्रेनों का संचालन अव्यवस्थित होने के कारण हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान होते हैं। मंगलवार को भी तमाम गाड़ियां ब्लॉक के चलते घंटों लेट थीं। जिसकी वजह से यात्री प्लेटफार्म पर भटक रहे थे।15001 राप्तीगंगा 4:30 घंटा, 12203 अमृतसर गरीबरथ सुपरफास्ट 6:30 घंटा, 19602 उदयपुर सिटी 5:30 घंटा, 19270 बापूधाम 5:47 घंटा, 12369 कुंभ 3:30 घंटा, 15211 जननायक 1:30 घंटा 05578 सहरसा स्पेशल 3:30 घंटा, 15910 अवध असम एक्सप्रेस करीब एक घंटा तक विलंब से पहुंची। 15076 त्रिवेणी, 18103 टाटानगर एक्सप्रेस, 12355 अर्चना सुपरफास्ट आदि सात ट्रेन निरस्त रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.