चमोली, दिसम्बर 13 -- जनपद चमोली के रानों, बमोथ व करछुना में आयोजित होने वाले पांडव लीला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पांडवों के पुराने बस्त्रों के स्थान पर नये पोशाकें बनाई जा रही हैं। रानों गांव में 18 दिसंबर से पांडव लीला शुरू होगी। पांडव लीला समिति रानों के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी व बीरेंद्र भंडारी ने बताया कि चौथे दिन 21 दिसंबर को पांडवों के अस्त्र शस्त्र आयेंगे। बमोथ और करछुना गांव में भी 30 दिसंबर से पांडव लीला होगी। पांडव लीला समिति बमोथ के अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर और करछुना के अध्यक्ष कुशाल नेगी ने बताया कि हर तीसरे साल में आयोजित होने वाले पांडव नृत्य के प्रति ग्रामीणों में खाशा उत्साह दिखाई दे रहा है। बमोथ में 30 दिसंबर को भूमियाल रावल व लाटू देवता के पूजन के साथ पांडव चौक में हनुमान ध्वज विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया...