दुमका, फरवरी 17 -- दुमका प्रतिनिधि। रानेश्वर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के एक गांव में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा और रात भर घर में बंधक बनाकर रखा। रविवार की सुबह प्रधान ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पक्ष प्राथमिकी के लिए राजी नहीं हुए। पुलिस ने दोनों में समझौता कराने के बाद वापस भेज दिया। युवक गोविंदपुर पंचायत के डुमरा गांव का निवासी है,जबकि आदिवासी युवती बागजोबड़ा गांव की रहने वाली है। दोनों अन्तरजातीय है। गांव के लोग दोनों की प्रेम कहानी से अनभिज्ञ थे। दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। युवक को इस बात का डर था कि अगर उसने शादी की बात अपने घर में या फिर युवती के परिजनों को बताई तो वे इसके लिए तैयार नहीं होंगे। इसलिए दोनों अपने-अपने घर से भाग खड़े हुए। शनिवार की रात युवती युवक के बुलावे पर उसके गांव पहुंची। रात क...