दुमका, मई 10 -- रानेश्वर। इस प्रचंड गर्मी में इलाके में बिजली व्यवस्था चरमरा गया है। अल्प समय के लिए बिजली सेवा बहाल भी के जा रही है तो लो वोल्टेज के समस्या बनी रहती है। बिजली की इस अनियमित आपूर्ति से घरों में लगा ऐसी,कूलर,पंखा ,फ्रीज, समेत अन्य बिजली से संचालित सामग्री बंद पड़ गया है। पेय जल सप्लाई पर सीधा असर पड़ा है। घरों में लगा मोटर भी नही चल रही है। जो पेयजल की किल्लत का कारण बन गया है। ग्रामीण बिजली सेवा चुस्त दुरुस्त करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...