दुमका, दिसम्बर 18 -- रानेश्वर। प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा का अध्यक्षता में रवि फसल का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में धन अधिप्राप्ति , क्रप सर्वे तथा विरसा फसल बीमा को लेकर भी चर्चा की गई। बीडीओ के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी कृषक मित्र को मनरेगा के तहत निर्मित कुंआ एवं तालाब के समीप रवि फसल की खेती करने को लेकर प्रेरित करने की निर्देश दी गई। साथ ही लैम्पस संचालक एवं किसान मित्र को कृषक से संम्पर्क स्थापित पर बोनस एवं धान अधिप्राप्ति की मूल्य एक साथ भुगतान करने की जानकारी देने के साथ किसान को धान अधिप्राप्ति के लिए प्रेरित करने के निर्देश दी गई।जबकि अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करने हेतु पर्याप्त मात्रा में फार्म भी उपलब्ध कराई गई। साथ किसान मित्रों को अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा...