दुमका, नवम्बर 10 -- रानेश्वर। प्रखंड के विभिन्न गांव में सोमवार से कुष्ठ खोज अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 26 नवंबर तक चलेगी। अभियान को सफल बनाने को लेकर कुष्ठ खोज अभियान में कुल 170 खोजी दल बनाया गया है। जबकि 35 सुपरवाइजर को भी शामिल किया गया है। खोजी दल के सदस्य घर घर जाकर कुष्ठ के संभावित लक्षण के आधार पर कुष्ठ के संदेहास्पद रोगी का पहचान करेंगे। और सीएचसी को सूचित करेंगे। अभियान को सफल बनाने हेतु स्कूल के शिक्षक,आंगनबाड़ी कर्मी को भी प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण सत्र में डॉ हरप्रसाद मुखर्जी एवं डॉ अरुण कुमार पंडित अहम भूमिका निभाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...