दुमका, अप्रैल 28 -- रानेश्वर। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को स्कूल रूआर कार्यक्रम की आयोजन की गई। कार्यक्रम की शुभारंभ बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा एवं सीओ शंदा नुसरत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिन्हा ने स्कूल रूआर कार्यक्रम की उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही कई दिशा निर्देश दी गई। जिसमें राष्ट्र शिक्षा नीति एवं समग्र शिक्षा नीति के तहत 5 से लेकर 18 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के बच्चों की शत प्रतिशत नामांकन कराने की निर्देश दी गई। आंगनबाड़ी से प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय,मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय से उच्चतर विद्यालय में आयु के अनुरूप नामांकित एवं क्षिजित बच्चों का नामांकन कराने की भी निर्देश दी गई। यह भी जानकारी दी गई कि विद्यालय ...