दुमका, सितम्बर 6 -- रानेश्वर। रानेश्वर पुलिस दो की संख्या में बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर रानेश्वर बाजार से एक बाइक को चोरी कर भागने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान बाइक मालिक की नजर बाइक चोर पर पड़ गया। और बाइक मालिक शोर मचाया लोगो की भीड़ चोर का पीछा कर सुखजोड़ा गांव के पास बाइक चोर को पकड़ लिया। ग्रामीणों की भीड़ चोर की धुनाई कर दिया। और रानेश्वर पुलिस को घटना की सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। और थाना ले आई। पकड़ा गया चोर पश्चिम बंगाल के महम्मदबाजर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर गांव के सुकुमार महतो बाइक लेकर रानेश्वर बाजार गया था। सेंट्रल बैंक के पास बाइक रखकर सुकुमार बाजार में खरीदारी कर रहा था। अचानक सुकुमार का नजर बाइक चोर द्वारा अन्य चाबी लगाकर बाइक को स्टार्ट...