दुमका, सितम्बर 16 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। रानेश्वर थाना अन्तर्गत आसनबनी के कुम्हारपाड़ा टोला में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार शाम की है। घटना के बाद परिजनों ने गांव के उत्तम पाल एवं गौतम पाल पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। रानेश्वर थाना की पुलिस ने मृतका आरती पाल के पुत्र श्रीकांत पाल के बयान पर दोनों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार जमीन जगह को लेकर दोनों पक्षों के बीच वर्षो से विवाद चल रहा है। रविवार को मृतका के पुत्र चाइना ट्रॉली लाकर घर आ रहा था। घर आने के दौरान रिश्ते के दामाद उत्तम पाल एवं गौतम पाल के बीच विवाद हो गया। दोनों ने उक्त रास्ते से ट्रॉली लेकर जाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ गई। विवाद बढ़ने पर बढ़ी मा...