भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनहारी टोला स्थित प्राचीन राणी सती मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बुधवार को श्री दादी सेवा समिति के तत्वावधान में देव दीपावली मनाई गई। पूरे प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित की गई। कार्यक्रम प्रभारी मनोज चूड़ीवाला ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। मौके पर अध्यक्ष अनिल खेतान, महामंत्री ओमप्रकाश कनोडिया, पंकज जालान, रमेश झुनझुनवाला, अरविंद चिरानिया, नीरज भिवानीवाला, निगम खेमका, दीपक नवलगड़िया, अनीता, सरिया, सीमा झुनझुनवाला, अरुण झुनझुनवाला आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...