भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनहारी टोला स्थित रानी सती मंदिर में श्री दादी सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इसमें चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव और मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया, इस अवसार पर सुहाग पिटारी, मिठाई और फलों का वितरण किया गया। मंगल पाठ में करीब 50 महिलाओं ने भाग लेकर श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान, ओमप्रकाश कनोडिया, मनोज चूड़ीवाला, पंडित राधाकृष्ण शर्मा सहित मोनिका केजरीवाल, अनीता, सरिया, सीमा झुनझुनवाला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...