भागलपुर, नवम्बर 14 -- कहलगांव शहर के मारवाड़ी टोला स्थित रानी सती दादी मंदिर में भक्तिभाव, श्रद्धा और उल्लास के साथ रानी सती दादी का दो दिवसीय प्राकट्योत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। गुरुवार को पूजा-अर्चना के साथ अखंड ज्योत जलाकर प्राकट्योत्सव प्रारंभ किया गया था। रात में भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। सुबह में मंदिर के पुजारी संचित शर्मा के पूजा अर्चना के बाद महिलाओं के द्वारा मंगलपाठ किया गया। मंगलपाठ में रंजना संथालिया, वीणा खेतान, शर्मिला बाकिया, उमा साह, रेणु टेकरीवाल, मंजू चमड़िया, सुनीता देवड़ा, सरिता साह, अनीता टेकरीवाल, लता कटारूका, मीना खेतान सहित सैकड़ों महिलाओं ने मंगल पाठ किया। इस अवसर पर महिलाएं उपवास पर रही। प्रसाद ग्रहण के बाद उपवास समाप्त किया। विसर्जन पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। भं...