हरिद्वार, अप्रैल 25 -- रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम बहादुरपुर जट में शुक्रवार को आयोजित जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14 वर्ष बालिका वर्ग लंबी कूद में खुशी प्रथम, साबी दूसरे और खुशी तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद 14 वर्ष बालक वर्ग में नजाकत प्रथम, श्याम सिंह दूसरे और उमर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह लंबी कूद 16 वर्ष बालिका वर्ग में सानिया प्रथम, जानकी दूसरे और अनुपम तीसरी स्थान पर रही। लंबी कूद 16 वर्ष बालक वर्ग हितेश प्रथम, वंश दूसरे और गुरमुखी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 14 वर्ष की 600 मी दौड़ में खुशी प्रथम, मीनाक्षी दूसरे और साक्षी तीसरे स्थान पर रही। 600 मीटर 14 वर्ष बालक वर्ग में नजाकत प्रथम, अरशद दूसरे और उमर तीसरी स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...