मोतिहारी, मार्च 19 -- पताही एसं। उच्च विद्यालय जिहुली में रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी गयी । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मोतिहारी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षक व समग्र शिक्षा पूर्वी चम्पारण के आदेश के आलोक में उच्च विधालय जिहुली की छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा का प्रशिक्षण ले रही । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 दिवसीय है। इसमें विद्यालय की छात्राएं आत्म रक्षा के गुण सीख रही है। जिससे छात्राएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी। ट्रेनर अभय कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री नितीश कुमार की यह बेहतर सोच है। इस ट्रेनिंग के बाद बच्चियों को खुद अपनी सुरक्षा करने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...