उरई, नवम्बर 20 -- उरई। रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने धूमधाम से मनाई। रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए छात्राओं को एबीवीपी के चलाए जा रहे मिशन साहसी से जुड़ने और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने को प्रेरित किया। दयानंद वैदिक कॉलेज महाविद्यालय के महाराजा छत्रसाल सभागार मे शौर्य और पराक्रम की से अंग्रेजों से लोहा लेने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्राओं से संबोधित करते हुए सीओ सिटी अर्चना सिंह ने कहा कि यदि आज की लड़कियां सतर्क रहेंगी तो अवश्य आगे लड़कियां स्वावलंबी व सशक्त बनेंगी। हमें अपने काम के बल पर छाप छोड़ना चाहिए। वहीं प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने कहा कि छात्राओं को...